अररिया, अगस्त 21 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रखंड के शंकरपुर व जागीर पलासी पंचायत के विभिन्न गांवों में जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पंचायत के मुखिया का सराहनीय योगदान रहा। जागरुकता अभियान के माध्यम से जागरुक किया गया कि बचपन खिलने दो, जिम्मेदारी निभाने दो। अगर कोई बच्चा अर्थात् बाल श्रम, बाल विवाह, घर से लापता, भागा हुआ, शोषण या हिंसा का शिकार है तो वे 1098 पर तुरंत कॉल करें। आपकी एक कॉल किसी मासूम की मुस्कान लौटा सकती है, और उसका भविष्य सुरक्षित कर सकती है। जागरुकता अभियान में डी सी दीपक कुमार पासवान, सोशल वर्कर सोनु कुमार के नेतृत्व में पंचायत की सेविका दीदी एवं आशा दीदी का सहयोग मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...