छपरा, अगस्त 19 -- छपरा , नगर प्रतिनिधि। भारत निर्वाचन आयोग व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के निर्देश के आलोक में जिले में स्थित प्रत्येक मतदान केंद्र भवनों (पी. एस. एल.), निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में मोबाइल डेमॉस्ट्रेशन वैन (एम. डी. वी.) चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह वैन अभियान बुधवार को समाहरणालय प्रांगण से प्रारंभ होगा। इसका परिचालन जिले के सभी 10 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1814 मतदान केंद्र भवनों के 3510 बूथों में किया जाएगा। इस कार्य के लिये कुल 10 एम. डी. वी. चलाये जाने की योजना है। एक माह के अंदर सभी प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित करने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जाएगा। मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (एम. डी. वी.) का मुख्य उद्देश्य आम जनता को ई.वी.एम....