कोडरमा, अगस्त 31 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौण्डिन्य पब्लिक स्कूल में शनिवार को साइबर अपराध से बचाव और साइबर सुरक्षा को लेकर एक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन विद्यालय के प्राचार्य संजय सिन्हा ने किया। प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बताया कि साइबर अपराधी अक्सर डिजिटल अरेस्ट, फिशिंग, मैलवेयर, ओटीपी फ्रॉड और ऑनलाइन ठगी जैसी तरकीबों का सहारा लेकर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं। उन्होंने कहा कि इनसे बचाव का सबसे प्रभावी साधन केवल जागरूकता और सतर्कता है। विद्यालय के सीईओ विक्रांत सिंह ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ विद्यार्थियों को न केवल जिम्मेदार नागरिक बनाती हैं बल्कि उन्हें आने वाले डिजिटल युग में नेतृत्व करने के लिए भी तैयार करती हैं। कार्यशाला के अंत में विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे...