किशनगंज, जुलाई 16 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि बढ़ती जनसंख्या को नियंत्रित कर समाज में संतुलन, स्वास्थ्य और समृद्धि लाने के उद्देश्य से किशनगंज जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग हर संभव प्रयास में जुटी हुई। इसी उद्देश्य से जिले में बीते 11 जुलाई से शुरू हुआ 31 जुलाई तक जिले में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसकी व्यापक तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं सहयोगी संस्थान के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में परिवार नियोजन सेवाओं को गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाने और सामाजिक सहभागिता के साथ अभियान को जनांदोलन का रूप देने के लिए डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. राजकुमार चौधरी,सीडीओ डॉ. मंजर आलम, एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी, डीपीएम डॉ. मुनाजिम, सदर अस्पता...