मैनपुरी, फरवरी 27 -- उप्र खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा विपणन विकास सहायता एससीएसपी योजनांतर्गत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन ब्लॉक करहल में हुआ। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, कौशल विकास योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कौन सा उद्योग लगाएं, कहां लगाएं और उद्योग शुरू होने के बाद आने वाली समस्याओं का कैसे निवारण किया जाए, इसकी विस्तृत जानकारी दी। विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने रोजगारपरक योजनाओं के बारे में बताया। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र, एलडीएम रामचंद्र साहा, बीडीओ करहल रुक्मिणी वर्मा, एडीओ भुवनेश कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह, वरि...