बांदा, जून 27 -- बांदा। संवाददाता ग्राम न्यायालय के महत्व व उद्देश्य के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर तहसील सभागार नरैनी में आयोजित किया गया। अध्यक्षता अपर जिला जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीपाल सिंह ने की। न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय नरैनी आलोक कुमार वर्मा उपस्थित रहे। बताया कि ग्राम न्यायालय की भूमिका ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को उनके क्षेत्र में न्याय दिलाना है। किसी भी ग्रामीण व्यक्ति को सामाजिक, आर्थिक या अन्य कारणों से न्याय से वंचित नहीं किया जाए। इसका मुख्य उद्देश्य जिला और सिविल अदालतों पर मुकदमों के बोझ को कम करना भी है। इस दौरान यशपाल यादव नायब तहसीलदार नरैनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...