बक्सर, नवम्बर 26 -- कार्यक्रम लोगों को नशा छोड़ने व स्वस्थ जीवन अपनाने का किया आह्वान लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई फोटो संख्या- 24, कैप्सन-बुधवार को नशामुक्ति दिवस पर स्वास्थ्यकर्मियों की रैली को हरी झंडी दिखा रवाना करते पीएचसी प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद। डुमरांव, संवाद सूत्र। समाज में नशा उन्मूलन के प्रति जन-जागृति बढ़ाने और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से बुधवार को नशामुक्ति दिवस के अवसर पर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों, आशाकर्मियों व स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद ने हरी झं...