सीतामढ़ी, दिसम्बर 2 -- सीतामढ़ी। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला स्वास्थ्य प्रशासन द्वारा व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया। सदर अस्पताल स्थित एआरटी सेंटर की ओर से निकाली गई जागरूकता रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों, अधिकारियों, परामर्शदाताओं और स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य एड्स/एचआईवी संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करना, इसके बचाव के तरीके बताना और समाज में फैली गलत धारणाओं को दूर करना था। रैली सदर अस्पताल परिसर से शुरू होकर अस्पताल रोड, वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से गुजरी। प्रतिभागियों ने हाथों में जागरूकता से जुड़े संदेश लिखी तख्तियां लेकर लोगों को सुरक्षित व्यवहार अपनाने, संक्रमित सुई के उपयोग से बचने, रक्त चढ़वाने से पहले उसकी जांच सुनिश्चित करने औ...