रांची, अगस्त 28 -- रांची, संवाददाता। 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक मनाया जाएगा। रिम्स के क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की ओर से सोमवार को नेत्रदान जागरुकता रैली निकाली गई। रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली का उद्देश्य समाज में नेत्रदान के महत्व को रेखांकित करना और लोगों को इस महान कार्य के लिए प्रेरित करना था। रैली की शुरुआत चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय भवन प्रांगण से हुई और यह क्षेत्रीय नेत्र संस्थान की नई बिल्डिंग, बरियातू थाना, मेडिकल चौक, न्यू ट्रॉमा सेंटर होते हुए ओपीडी परिसर तक निकाली गई। इस दौरान प्रतिभागियों ने नेत्रदान से जुड़े नारे लगाए और आम लोगों के बीच पंपलेट भी वितरित किए। नेत्रदान जागरुकता के संदेश में बताया गया कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से कम से कम दो नेत्रहीन मरीजों को ...