गिरडीह, जून 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी प्रखंड मुख्यालय एवं आसपास के गांवों में जेएसएलपीएस की महिला ग्रुप के सदस्यों ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। जिसमें मादक पदार्थ निषेध भारत अभियान के तहत लोगों को नशापान का उपयोग नहीं करने की अपील की गई। महिलाओं ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के पास से जागरूकता रैली निकाली। जो प्रखंड मुख्यालय व आसपास के चौक चौराहों में जाकर लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की। जेएसएलपीएस के सदस्यों ने अपने घर-परिवार को नशे से दूर रखने की शपथ ली। कार्यक्रम का नेतृत्व बीपीएम प्रमोद झा ने किया। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को बर्बादी की ओर ले जा रहा है। इससे समाज में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा है। सभ्य समाज के निर्माण के लिए युवाओं को नशे से दूर रहने की बात कही। मौके पर सिंधु तिवारी, गुड़िया देवी, सुनीता देवी, रीना ...