सहारनपुर, दिसम्बर 1 -- रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता रैली निकालकर लोगों को एचआईवी और एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया। जिला चिकित्सालय स्थित टीबी सेनेटोरियम सभागार में छात्रों को संक्रमण के कारण और रोकथाम के उपाय बताए गए। इसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर एड्स की जांच निःशुल्क उपलब्ध है। जिला अस्पताल के एआरटी सेंटर पर एड्स मरीजों को दवाएं मुहैया कराई जाती हैं, जिससे उनकी इम्युनिटी बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...