सिमडेगा, जुलाई 4 -- बानो, प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को विभिन्न रोगों के प्रति लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न रोग के प्रति जागरुक किया गया। सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि संपदर्श होने से झाड़-फूंक के चक्कर में नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए ताकि समय से इलाज हो सके। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि संर्प दंश की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में मु्फ्त में दी जाती है। मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोरंजन कुमार, डॉ जावेद, सुरेंद्र उरांव, सीएचओ रंभ्वाती कुमारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...