उन्नाव, जुलाई 2 -- उन्नाव, संवाददाता। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत मंगलवार को जिला अस्पताल परिसर से जागरुकता रैली निकाली गई। इसे सदर विधायक, सीएमओ समेत अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विधायक ने लोगों को सामुदायिक स्वच्छता की शपथ दिलाई। अधिकारियों व कर्मियों को लगन व निष्ठा से जिले को स्वच्छ बनाने की अपील की। जिले में मंगलवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत हो गई है। 30 जुलाई तक चलने वाले अभियान का नोडल स्वास्थ्य विभाग को बनाया गया है। इसमें 10 अन्य विभाग भी सहयोग करेंगे। इस दौरान लोगों को मच्छर जनित बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे जिला अस्पताल से जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल बच्चों ने स्लोगन लिखी तख्तियों और बैनरों के जरिए लोगों को स्वच्छता व मच्छर जनित बीमारियों के प्र...