मऊ, नवम्बर 30 -- मऊ, संवाददाता। जिले में एक नवम्बर से शुरु हुआ यातायात माह अंतिम दिन रविवार को जागरुकता रैली के साथ सम्पन्न हो गया। गाजीपुर तिराहा से निकाली गई जागरुकता रैली को सिओ सिटी अंजनी कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के माध्यम से यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के लि प्रेरित किया। एसपी इलामारन की देखरेख में चले यातायात माह के अंतिम दिन निकाली गई जागरुकता रैली गाजीपुर तिराहा से शुरु होकर भीटी, बाल निकेतन, सदर चौक, मिर्जाहादीपुरा, आजमगढ़ मोड़ होते हुए पुन: गाजीपुर तिराहा पर आकर समाप्त हो गई। रैली के दौरान यातायात पुलिस ने हाथों में जागरुकतापरक पोस्टर के माध्यम से वाहन चालकों को जागरुक किया। यातायात प्रभारी श्यामशंकर पाण्डेय ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य वाहन चालकों और आम जनता को यातायात नियमों के...