पीलीभीत, मई 8 -- पीलीभीत, संवाददाता। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से श्रीमत प्रवाह सांस्कृतिक दल ने कचहरी परिसर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बुनियादी शिक्षा में दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी दी। अभिनय के माध्यम से विशाल मिश्रा, श्रीनिवास सहित पांच सदस्यीय दल बालक-बालिका के बीच भेदभाव न करने और एक समान शिक्षा देने की बात कही। नुक्कड़ नाटक के दौरान छात्रों को निपुण कैसे बनाएं और निपुण होने से क्या-क्या फायदे हैं। इसकी जानकारी आम जन लोगों को दी गई। डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने वाली यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्वेटर, बैग सहित तमाम कल्याणकारी योजनाओ का लाभ मिलने और परिषदीय स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन करने के लिए जागरूकता नाटक का मंचन किया। कचहरी में नाटक मंचन के दौरान लोगों को प्राथमिक शिक्षा के अलावा शासन की अन्य स्कीमों की भी जानकार...