पीलीभीत, जुलाई 5 -- कृषि विभाग की ओर से जनसहभागिता के माध्यम से क्षेत्रीय कर्मचारियों एवं जनसामान्य के सहयोग को लेकर प्रचार-प्रसार और उससे होने वाली बीमारियां एवं मानव जीवन पर पड़ने वाल प्रभाव एवं सुरक्षित उपायों से जनसमुदायों को अवगत कराते हुये आवासीय घरों एवं उनके आसपास चूहा एवं छछूंदर नियंत्रण जागरूकता अभियान चलाया जाना है। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्रपाल ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। दस्तक अभियान 11 जुलाई से शुरू होकर माह के अंत तक चलेगा। संचारी रोग के प्रसार के लिए अन्य कारकों के साथ-साथ चूहा एवं छछूंदर भी उत्तरदायी है। चूहा एवं छछूंदर से जानलेवा बीमारी स्कवटाइफस एवं लेप्टोस्पायरोसिस फैलती है। स्कवटाइफस चूहे छछूंदर के बालों में मौजूद पिस्सू (माइट) के काटने से रकब टाइफस बैक्टिरिया मनुष्य के शरी में पहुंच...