पीलीभीत, नवम्बर 20 -- पूरनपुर। एसआईआर को लेकर जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इसमें बीएलओ की ओर लोगों के प्रपत्र भरे गए। वहीं एसडीएम ने लोगों को इसके बारें में विस्तार से बताया। कहा कि फोटो कापी नहीं दी जानी है। फार्म पर विवरण ही भरा जाएगा। मोहल्ला कायस्थान जिला सहकारी बैंक के पास जन-जागरूकता अभियान कैंप आयोजित किया गया।मतदाताओं ने बीएलओ से संपर्क कर अपने वोटों का अपडेट कराया। इसके साथ ही लोगों ने नए वोट बनवाने व पुराने वोट हटवाने से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम में एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ने वहां आए लोगों को एसआईआर के बारें में जानकारी दी। कहा कि यह बेहद जरुरी है। दस्ताबेजों को देने की जरुरत नहीं है। फार्म में विवरण दर्ज कराएं। किसी भी तरह की समस्या और आशंका पर तहसील आकर जानकारी की जा सकती है। कैंप में बीएलओ राहुल जायसवाल, र...