कोडरमा, जून 14 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंचल सभागार में शुक्रवार को विशेष नशामुक्ति जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी हुलास महतो ने की। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र को नशा के दुष्प्रभावों से मुक्त कर एक स्वस्थ समाज की ओर कदम बढ़ाना था। कैंप में मौजूद सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नशा के खिलाफ अभियान चलाएं और लोगों को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को मेनू के अनुसार पोषाहार, तथा लाभार्थियों को टीएचआर समय पर वितरित किया जाए। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई और उन्हें अपने क्षेत्र में चौपाल और जागरूकता...