रांची, जुलाई 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीबीएसई छात्रों की शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को लेकर भी गंभीर है। बोर्ड ने नई पहल करते हुए स्कूलों को नोटिस बोर्ड पर 'ऑयल बोर्ड लगाने का निर्देश दिया है। उद्देश्य बच्चों को जंक फूड और ऑयल फूड से बचाना और जागरूक करना है। बोर्ड का कहना है कि आजकर बच्चों में ज्यादा तला-भुना खाने का चलन है। यही नहीं शारीरिक व्यायाम भी कम किया जाता है, जिसकी वजह से वे मोटापे जैसी परेशानी का शिकार हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए ऑयल बोर्ड लगाने का निर्देश जारी किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि सभी स्कूल शिक्षक छात्रों को तेल वाले खाने के बारे में अवगत कराएं और उन्हें एक्टिव लाइफस्टाइल के बारे में बताएं। नोटिस के अनुसार, ऑयल बोर्ड स्कूल के ऐसे हिस्स में लगाया जाएगा, जहां से ज्यादा छात्र इसे देख सकें। कैफेटेरिया, वेटिंग...