मऊ, अप्रैल 12 -- मधुबन। फतेहपुर मण्डाव ब्लाक के सरायमेवागिरी और सिद्धा अहिलासपुर में उत्तर प्रदेश पंचायतीराज अधिनियम पर किए जा रहे शोध कार्य में लोकमत प्राप्त करने के लिए ग्राम पंचायत लोक विमर्श का आयोजन अमर शहीद चेतना संस्थान द्वारा किया गया। ग्राम पंचायत लोक विमर्श के समन्वयक लवकुश विश्वकर्मा ने बताया इस विमर्श के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राम पंचायत सदस्यों तथा ग्रामसभा के जागरूक नागरिकों को जागरूक करना है। विभिन्न राज्यों में ग्राम पंचायत के कार्य एवं व्यवहार से सम्बंधित प्रावधानों और नीतिगत सिफारिशों के बारे में सूचना प्रदान करना है। साथ ही ग्राम पंचायत से सम्बंधित विषयों पर सामूहिक चर्चा के द्वारा लोकमत तैयार करना है। मौके पर प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार, पूर्व प्रधान मुन्ना, ग्राम पंचायत सदस्या तिजिया देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद रहे...