झांसी, अक्टूबर 27 -- आय श्रोत विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आईएमए भवन में आयोजित होना है। यहां राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत उपनिदेशक पंचायत झांसी मंडल के तत्वाधान में ग्राम पंचायतों के स्वयं के आय स्रोत विषय पर तीन दिवसीय (25 से 27 अक्टूबर 2025 तक) प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण होगा। शुभारंभ उपनिदेशक पंचायत झांसी मंडल अजय आनंद सरोज व जिला पंचायत राज अधिकारी डॉ बालगोविंद श्रीवास्तव करेंगे। प्रशिक्षण समापन सत्र पर उपनिदेशक पंचायत अजय आनंद सरोज ने कहा कि प्रशिक्षकों को इस प्रशिक्षण के पश्चात ग्राम प्रधानों को स्वयं के आय स्रोत के विषय पर जागरुक कर पंचायत को जन भागीदारी के साथ आय के स्रोत बढ़ाना नहै जिससे ग्राम पंचायते आर्थिक रूप से सक्षम होगी तथा पंचायत की निर्भरता सरकारों पर कम होगी। प्रशिक्षक शिव सागर यादव ने बताया की ग्राम पंचायत स्व...