गिरडीह, मई 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि बनहत्ती स्थित स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह में प्राचार्या डॉ. शालिनी खोवाला के नेतृत्व में अग्नि सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आईक्यूएसी के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं को आग से बचने के उपाय बताए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह अग्नि शमन विभाग के पदाधिकारी रवि रंजन एवं उनके सहयोगी रंजीत कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे। कॉलेज प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला एवं सहायक व्याख्याता डॉ हरदीप कौर ने पुष्पगुच्छ व शॉल देकर अतिथियों का अभिवादन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि रवि रंजन ने कहा कि फायर सेफ्टी वर्तमान समय की मांग है। हमें सतर्क एवं जागरूक रहना है। उन्होंने आग लगने के लिए तीन आयाम बताए। जलनेवाली वस्तु, तापमान व ऑक्सीजन। इन तीनों आयाम को हम एक न होने दें तो आग नहीं लगेगी। कहा कि यदि ...