लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- लखीमपुर। सड़क सुरक्षा माह का समापन शुक्रवार को अजमानी इंटरनेशनल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम के साथ की गई। एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड तीन अनिल यादव, आरआई पंकज व टीआई राकेश यादव ने बच्चों व शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बताया। अजमानी इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन जसमीत सिंह अजमानी मौजूद रहे। एआरटीओ अखिलेश द्विवेदी ने छात्र छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों को सुरक्षित यातायात के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि वाहन की गति धीमी रखें। ओवरटेक करने से पहले सावधानी बरतें। दो पहिया व चार पहिया वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट जरूर लगाएं। उन्होंने स्कूल प्रशासन से कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल यादव ने सड़कों व ब...