रांची, मई 25 -- रांची, संवाददाता। राजधानी के होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित तीन दिवसीय 9वीं वार्षिक ईस्टर्न हेमेटोलॉजी ग्रुप ईएचजी कॉन्फ्रेंस का रविवार को समापन हुआ। इस आयोजन में देशभर से 60 से अधिक हेमेटोलॉजी विशेषज्ञ शामिल हुए। कार्यक्रम में झारखंड के 120 चिकित्सक समेत कुल 450 से अधिक डॉक्टरों ने भाग लिया। सम्मेलन में सिकल सेल एनीमिया, ल्यूकेमिया, जीन थेरेपी, लिम्फोमा, थैलेसीमिया और बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई। डॉ चेयरपर्सन एवं प्रोफेसर, गंगाराम हॉस्पिटल दिल्ली कर्नल ज्योति कोतवाल ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मेलन हेमेटोलॉजी के क्षेत्र में ज्ञानवर्धन और तकनीकी अद्यतन का एक सशक्त मंच बना है। डॉ कोतवाल ने झारखंड में सिकल सेल मिशन के तहत हो रहे कार्यों की प्रशंसा की। बताया कि राज्य में एचपीसीएल मशीन और सेल क...