मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 7 -- मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता एक्सप्रेस द्वारा जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से संचालित मिशन शक्ति अभियान तथा आमजन को साइबर अपराधों से बचाव हेतु जागरूक करने के लिए चलायी जा रही साइबर जागरूकता एक्सप्रेस वेन द्वारा मंगलवार को जनपद के थानाक्षेत्र बुढाना, शाहपुर, छपार एवं नई मण्डी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। इस दौरान वेन पर लगे डिजिटल डिस्पले बोर्ड के माध्यम से मिशन शक्ति एवं साइबर अपराधों से सम्बन्धित जागरूकता संदेशों का प्रसारण किया गया। साथ ही उपस्थित आमजन को ऑनलाइन ठगी, साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया सुरक्षा एवं महिला हेल्पलाइन 1090, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि उपयोगी नम्बरों की जानकारी दी...