साहिबगंज, जनवरी 29 -- साहिबगंज। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में 90 दिवसीय डोर-टू-डोर जागरुकता अभियान के तहत विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया। यह कार्यक्रम झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के निर्देश पर हुआ। मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि संजीव कुमार व अन्य के द्वारा साइबर अपराध के वर्तमान स्थिति को देखते हुए संबंधित जानकारी दी गई । लोगों को सचेत करते हुए साइबर क्राइम पर चर्चा की गई । बताया गया कि किसी भी अनजाने नंबर से कॉल आती है तो ऐसी स्थिति में ओटीपी भूल से भी ना बताएं । साइबर अपराध का नया ट्रेंड डिजिटल अरेस्ट है। फेसबुक, सोशल मीडिया पर अनजानो से दोस्ती ना करें। फर्जी लोन एप मोबाइल में इंस्टॉल ना करें। गूगल पर पड़े फर्जी हेल...