गया, जनवरी 14 -- सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार (सीयूएसबी) के प्रो बोनो क्लब ने जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ), गया के सहयोग से पंचानपुर और टिकारी क्षेत्रों के निवासियों से संवाद किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क सुरक्षा मानदंडों, जिम्मेदार नागरिक आचरण तथा यातायात नियमों के उल्लंघन के कानूनी निहितार्थों के प्रति जागरूकता फैलाना था। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि यह कार्यक्रम सीयूएसबी के ध्यय 'कैंपस फॉर कम्युनिटी' योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो समुदाय-केंद्रित शिक्षा और अनुभवात्मक अधिगम के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता को और सुदृढ़ करता है। प्रो बोनो क्लब के नोडल अधिकारी डॉ. देव नारायण सिंह नेतृत्व में कार्यक्रम में पैदल यात्रियों, वाहन चालकों, दुकानदारों और युवाओं के साथ प्रत्यक्ष संवाद पर विशेष...