बिजनौर, दिसम्बर 19 -- महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिलाधिकारी जसजीत कौर ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 169 मरीज़ो को गोद लेने पर जाट जागरण समिति को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान देने के लिए जाट जागरण समिति के अध्यक्ष डा. विकास तोमर एवं संयोजक डा. संदीप चौधरी को आमंत्रित किया गया था उनके साथ समिति के वरिष्ठ सदस्य सचेंद्र सिंह भी उपस्थित थे। डीएम जसजीत कौर ने कहा कि जाट जागरण समिति सामाजिक हितों के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं। हमारे देश को टीबी मुक्त करने के लिए अन्य संस्थाओं एवं एनजीओ को भी आगे आ कर सरकार के इस सराहनीय कार्य में कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए। जाट जागरण समिति के अध्यक्ष डॉ. विकास तोमर ने कहा कि हमारी समिति स्वस्थ समाज एवं शिक्षित समाज...