बिहारशरीफ, मई 18 -- जागरण में माता के भक्ति गीतों पर रातभर झूमे श्रोता जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा ने जागरण की शुरुआत की जय माता दी के जयष्घोष से गूंजा जाहिदपुर खंधा फोटो : माता जागरण : बिंद प्रखंड के जाहिदपुर खंधा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में जागरण कार्यक्रम में शामिल जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के जाहिदपुर खंधा स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में 72 घंटे का अखंड कीर्तन के समापन के बाद जागरण किया गया। जागरण में माता की भक्तिमय गीतों पर भक्त रातभर ओत प्रोत होते रहे। इस दौरान जय माता दी के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो उठा। जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा ने किया। श्री वर्मा ने कहा कि इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम होने से लोगों में आपसी रंजिश ...