उन्नाव, अगस्त 28 -- हिलौली। हिलौली ब्लॉक के अभई सागर मोहल्ला में महाकाल संगठन सेवा समिति की ओर से तीसरा श्रीगणेश महोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार रात में आशीष कॉमेडी पार्टी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति देकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। गणपति बप्पा के जयघोष से पूरा पंडाल गुंजायमान होता रहा। अभई सागर मोहल्ले में पहले पूज्य श्रीगणपति की मूर्ति की स्थापना विधिविधान से आचार्य जीतेन्द्र कुमार दीक्षित ने कराई। उसके बाद रात जागरण हुआ। पूजन अर्चन के बाद आशीष शर्मा कॉमेडी के कलाकारों में दीपक व आशीष ने श्रीराधा कृष्ण की झांकी पेश कर सभी भक्तों का मन मोह लिया। कलाकारों ने तरह तरह की झांकियों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अमन शर्मा ने अपनी प्रस्तुति से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस अवसर पर गोलू, नीरज, सल...