रायबरेली, अक्टूबर 4 -- सतांव। कोन्सा गांव में मां भगवती जागरण समिति की ओर से शुक्रवार की रात मातारानी का विशाल जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख उमेश प्रताप सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ देवी मां की मूर्ति पर चुनरी चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कलाकारों ने देवी गीतों के माध्यम से पूरे पंडाल को भक्ति मय कर दिया। पूर्व प्रमुख उमेश प्रताप ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगों के मन में श्रद्धाभाव जाग्रत होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...