मऊ, अक्टूबर 9 -- मुहम्मदाबाद गोहना। कस्बे में स्थित राजगद्दी के मैदान में श्री दशहरा रामलीला कमेटी के तत्वाधान में मंगलवार की रात्रि भगवान श्रीराम के राज्याभिषेक का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित देवी जागरण में सुल्तानपुर के कलाकारों ने देवी देवताओं की झांकी प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। झांकी के पूर्व भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न की मुख्य अतिथि भरत अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि सर्राफा संघ के अध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने आरती उतारी। सुल्तानपुर से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, माता काली की अलग-अलग झांकी प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर श्री दशहरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष छोटू प्रसाद, आशीष अग्रवाल, श्याम जी वर्मा, जितेंद्र मेहरोत्रा, दिलीप कश्यप, श्याम जी जायसवाल, बनवारी सोनकर समेत विजय स्तंभ चौक श...