बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर रातभर झूमे भक्त 4 भोजपुरी कलाकारों ने जागरण में मचाया जमकर धमाल बिंद में माता महारानी मंदिर की स्थापना दिवस पर हुआ भव्य जागरण फोटो : माता जागरण : बिन्द बाजार में जागरण में भक्ति गीतों पर भोजपुरी कलाकार के साथ झुमते भक्त। बिन्द, निज संवाददाता। बाजार स्थित माता महारानी मंदिर की स्थापना दिवस पर भव्य जागरण हुआ। इसमें चार भोजपुरी कलाकारों ने देवी की भक्तिमय गीत गाकर जमकर धमाल मचाया। देवी की भक्ति गीतों पर भक्त रातभर झूमे। मौसम का मिजाज बदलने के बाद भी देवी की भक्ति गीत सुनने के लिए भक्त वहां डंटे रहे। कलाकारों ने देवी की वंदन गीत से जागरण की शुरुआत की। भोजपुरी कलाकार निशा उपाध्याय, खुशी कक्कड़, धनंजय शर्मा व शिवकुमार बिक्की ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। नीमि...