मेरठ, नवम्बर 26 -- सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मोहनपुरी में मां भगवती के जागरण में शामिल होने गए एक किशोर के साथ मां-बेटों ने मारपीट की। पीड़ित के परिजनों ने मारपीट की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। सिविल लाइन के मोहनपुरी निवासी नरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा शुभम शिव मंदिर मोहनपुरी में मां भगवती के जागरण में गया था। वहां पहले से मौजूद मोहल्ला कुल्हड निवासी शिवम, सत्यम और उसकी मां सुमिता ने शुभम को चिढ़ाने लगे। शुभम ने विरोध किया तो मां-बेटों ने लाठी डंडे, पेंचकस और प्लास से हमला कर दिया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बेहोश शुभम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। नरेन्द्र सिंह ने सत्यम, शिवम व उसकी मां के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...