बेगुसराय, सितम्बर 29 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान टीम। जिले में मां दुर्गा के जागरण के साथ ही शहर का माहौल श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो गया है। मध्य रात्रि में जब माता का पट खुला, तो जयकारों की गूंज से पूरा पंडाल गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था, हर दिल में मां के प्रति असीम भक्ति और विश्वास की लहर दौड़ गई। माता के पट खुलने के साथ ही महिलाओं ने खोईंचा भरने की पारंपरिक रस्म आरंभ कर दी, जिससे नवरात्र के सातवें दिन की भव्यता और भी बढ़ गई। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव से मां कालरात्रि की पूजा अर्चना की, जिससे पूजा पंडालों में एक अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा फैल गई। जागरण के बाद पूजा समितियों के कार्यकर्ताओं में भी उत्साह और गतिशीलता स्पष्ट रूप से देखने को मिली। शहर के विभिन्न स्थानों पर पंडाल और तोरणद्वार सज-धज कर तैयार हैं, दर्श...