शामली, अगस्त 6 -- आर्यसमाज शामली के तत्त्वावधान में आयोजित वेद प्रचार समारोह के तीसरे दिन आत्मपावन यज्ञ, भजन व वेद प्रवचन के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। मंगलवार को गिरधारी लाल गोयल आर्य, रामकुमार गुप्ता, चौ कृष्णपाल सिंह, विरेन्द्र सिंह, पूरण चन्द आर्य यज्ञमान रहे। यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज के पुरोहित आदित्य आर्य रहे। आचार्य विष्णुमित्र वेदार्थी ने कहा कि श्रद्धा व तर्क परस्पर भाई बहन की तरह अत्यन्त सहायक होते हैं। यदि श्रद्धा बहन है तो तर्क भाई है। हमारे भीतर श्रद्धा होने पर ही हम अगला तर्क ठीक से कर पाते हैं तथा तत्पश्चात् उस तर्क के द्वारा श्रद्धा स्थापित होती है। श्रद्धा अर्थात् सत्य में विश्वास, श्रद्धा अर्थात् सत्य में धारणा। श्रद्धा ही हमारे अन्दर सत्य को दृढ़ता से जमा देती है और जब हममें कोई सत्य जम जाये तभी हम उसके आधार पर तर्क द्वारा ...