संभल, अक्टूबर 27 -- संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करते समय तेज रफ्तार पिकअप ने टैंपो को टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो सवार जागरण करने जा रहे कलाकार का मुंह कुचल गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसके दो साथी घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया और मृतक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। थानाक्षेत्र में दतावली रोड लमडहरा निवासी 22 वर्षीय अरुण पुत्र खेमपाल सिंह जागरण में शिव शंकर बनकर अपना करतब दिखाता था। रविवार रात उनकी टीम को बहजोई के सादातबाड़ी मंदिर पर जागरण करना था। देर शाम वह अपने साथी अमरजीत पुत्र दिनेश निवासी आंबेडकर मोहल्ला हयातनगर व अर्जुन के साथ टैंपो में सवार होकर सादाताबाड़ी मंदिर जा रहा था। साथियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर गांव में पहुंचने ...