मिर्जापुर, सितम्बर 1 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल के अटल चौक राजा पर श्रीगणेश महोत्सव पूजा समिति की ओर से आयोजित गणेशजन पूजन महोत्सव के बीच शनिवार की रात जागरण कार्यक्रम में कलाकारों की भजनों पर श्रोता रात भर गोता लगाते रहे। साथ जागरण के मध्य में भगवान शंकर-पार्वती, राधारानी-श्रीकृष्ण, महाकाली और बजरंगबली समेत अन्य देवी देवताओं की झांकियों ने गणपति के भक्तों का मन मोह लिया। इस अवसर पर नगर विधायक पं.रत्नाकर मिश्रा, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष, दर्जाप्राप्त राज्यमंत्री सोहनलाल श्रीमाली ने गणेश जी का दर्शन-पूजन कर जागरण कार्यक्रम में शामिल होकर कलाकारों, आयोजकों का उत्साह वर्धन किया। साथ ही भजन-कीर्तन की मधुर स्वर लहरियों की प्रस्तुतियों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार बरनवाल उर्फ ड...