जौनपुर, अगस्त 31 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद नगर के हनुमान गढ़ी सरकार लक्ष्मी नारायण वाटिका में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के बाद शनिवार को पूर्णाहुति, रात्रि जागरण और भंडारे का आयोजन हुआ। जागरण में खाटू श्याम की चलायमान झांकी आकर्षण का केंद्र रही। प्रमुख जजमान मनीष अग्रहरि और दिनेश मोदनवाल रहे। भंडारे में भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भागवत कथा के विश्राम दिवस पर अयोध्या के कथा व्यास अतुल कृष्ण ने श्रीकृष्ण सुदामा मिलन प्रसंग पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कृष्ण सुदामा की तरह मित्रता करें। उन्होंने भजन के साथ कथा को विश्राम दिया। हवन पूजन में श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। शाम से शुरू भंडारा में रात तक प्रसाद वितरण किया गया। स्थानीय कलाकारों ने रात्रि जागरण में भजन प्रस्तुत किया। प्रभु के जयकारे से नगर ग...