बुलंदशहर, मई 28 -- नगर क्षेत्र में देवीपुरा स्थित श्मशान घाट में सोमवार रात मां का गुणगान किया गया। श्मशान घाट में एक तरफ चिताएं जल रही थीं, वहीं दूसरी तरफ माता का गुणगान हो रहा था। हजारों श्रद्धालु मां के जयकारे लगा रहे थे। ऐसे में भजन सम्राट लखवीर सिंह लक्खा ने अपनी आवाज से कई शानदार भजन सुनकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसके साथ ही कलाकार उमा लहरी, शीतल पांडे, विनीत आदि ने भी अपनी आवाज से समा बांध दिया। मां के जागरण में मुख्य आकर्षण का केंद्र भगवान शिव शंकर और माता काली का अलौकिक श्रृंगार रहा। करीब 15 कुंतल फलों और फूलों से मां काली का दरबार सजाया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसद डॉ. भोला सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मीराज सिंह आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में अर्जुन सिंह गुरुजी, हितेश गर्ग, अतुल चौधर...