विकासनगर, अगस्त 25 -- महासू धाम हनोल में आज से आरंभ होगा दो दिवसीय जागड़ा मेला सोमवार से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला आरंभ हो गया है 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना, तैयारियां पूर्ण त्यूणी/ चकराता,/साहिया/ कालसी, संवाददाता। जौनसार-बावर में हरितालिका तीज पर मनाए जाने वाले जागड़ा पर्व की तैयारियां पूरी हो गई हैं। आज (मंगलवार) से क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में दो दिवसीय जागड़ा पर्व का आयोजन शुरू होगा। महासू धाम हनोल समेत क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को लोग रतजगा कर देवता की आराधना करेंगे। देव पालकियों को मंदिरों के गर्भगृह से बाहर निकाला जाएगा। देव पालकियों को स्नान के लिए देवस्रोत ले जाया जाएगा। इसके बाद लोग मंदिर परिसर में देवता की आराधना करेंगे। जौनसार बावर क्षेत्र में जागड़ा पर्व का विशेष महत्व है। इसके लिए क्...