औरंगाबाद, अप्रैल 29 -- रफीगंज प्रखंड के कजपा पंचायत अंतर्गत जाखिम गांव में गैरमजरूआ भूमि पर कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस कार्रवाई का विरोध किया। सूचना मिलने पर लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। कहा कि गैरमजरूआ भूमि पर सभी वर्गों का समान अधिकार है। किसी एक पक्ष द्वारा इस पर कब्जा करना न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने प्रशासन से दस्तावेजों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया। इस बाबत उन्होंने सीओ रामकुमार रमन से बात कर कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए जारी एनओसी को रद्द करने और निर्माण रोकने की मांग की। उन्होंने विधायक नेहालुद्दीन पर एक समुदाय को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। महादलित समुदाय के...