पिथौरागढ़, अगस्त 21 -- पिथौरागढ़। नगर के जाखनी तिराहे में पूर्व में खोदी सड़क लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है। पूर्व सभासद दीपक चन्द राजा ने बताया कि वर्तमान में वाहनों के आवाजाही के बाद सड़क धंस गई है और एक से दूसरे छोर तक सड़क ने एक लंबी नाली का रूप ले लिया है। जिसमें कई बाइक सवार चोटिल हो चुके हैं। वाहनों को भी नुकसान पहुंच रहा है। चंद ने खतरे को देखते हुए प्रशासन से मामले का संज्ञान लेकर सड़क को दुरस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...