अल्मोड़ा, मई 2 -- देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को लोनिवि अधिशासी अभियंता से मुलाकत की। इस दौरान उन्होंने जाखनदेवी सड़क सीवर लाइन और डामरीकरण कार्य को रात में करने समेत कार्य को जल्द पूर्ण करने की मांग उठाई।व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने कहा कि खस्ताहाल सड़क के चलते स्थानीय व्यापारियों को काफी दिक्कतों के साथ ही लंबे समय से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। उन्होंने पर्यटन सीजन में व्यापारियों के कारोबार को ध्यान में रखते हुए उक्त सड़क मार्ग के कार्य को शाम सात बजे से शुरू कर देर रात्रि तक कराए जाए और सुबह सात बजे तक तक सड़क मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोलने की मांग की। वहीं, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण वर्मा ने अल्मोड़ा-नैनीताल हाईवे पर दो घंटे के लिए यातायात बाधित करने को औचित्यहीन बताया है। यहां नगर अध्यक्ष संजय साह, व...