गोरखपुर, नवम्बर 22 -- यूपी के गोरखपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित करवल मझगांवा फ्लाईओवर पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कौड़ी राम से बड़हलगंज की ओर जा रही एक मैजिक गाड़ी में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो फ्लाईओवर पर पलटकर फिर सीधी हो गई और चालक गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में मैजिक चालक को हल्की चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस और गगहा पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस पहुंचने पर चालक ने खुद को ठीक बताते हुए अस्पताल जाने से मना कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार बोलेरो ओवरटेक करते समय अनियंत्रित हुई और मैजिक में टक्कर मारने के बाद पलटकर सड़क पर ही सीधी हो गई। शोर सुनकर जब तक लोग पहुंचते, बोलेरो चालक मौके से भाग चुका था। लोगों ने हादसे क...