देहरादून, अगस्त 30 -- जाको राखे साइयां मार सके न कोय... यह कहावत पौंसारी गांव में आई प्राकृतिक आपदा के वक्त एक बार फिर चरितार्थ हुई। भारी बारिश के कारण मलबा आने से खाईजर निवासी 14 वर्षीय पवन मकान और गोशाला के साथ बह गया था। थोड़ी देर बहने के बाद वह एक बकरे के साथ छटककर रिंगाल की झाड़ी में फंस गया। रातभर दोनों उसी झाड़ी में अटके रहे। अगले दिन सुबह गांव के देवराम ने उसे देखा और झाड़ी से बाहर निकाला। रातभर युवक के साथ रही बकरी सुबह ग्रामीणों के आने पर डर गई और नदी में कूद गई और बह गई। पवन को जिला अस्पताल भर्ती किया है। कपकोट तहसील के पौंसारी गांव के खाईजर में गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे अतिवृष्टि के चलते रमेश जोशी और पूरन जोशी का मकान बह गया। अब वहां मकानों का नामोनिशान तक नहीं है। आफत बनकर बरसी बारिश ने रमेश जोशी के खुशहाल परिवार को उजाड़ डाल...