मथुरा, मई 2 -- थाना जमुनापार के गांव डहरुआ में अपनी ससुराल में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने गुरुवार को धर्म परिवर्तन कर लिया। वैदिक रीति रिवाजों के बीच हवन यज्ञ में आहुति देकर भगवा गमछा डालकर जाकिर जगदीश बन गया। तहसील छाता के गांव शेरगढ़ निवासी 50 वर्षीय जाकिर काफ़ी समय से थाना जमुनापार के गांव डहरुआ में अपनी ससुराल में रहते हैं। यहां दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। पत्नी समेत परिवार में आठ लोग हैं जिन्होंने सनातन धर्म से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन कर लिया। गुरुवार को हिंदू युवा वाहिनी द्वारा परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीजी वाटिका कॉलोनी में भागवत धाम आश्रम पर घर वापसी कार्यक्रम का हुआ, जिसमें परिवार के आठ सदस्यों ने हिंदू धर्म अपनाया। युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गंगा जल से शुद्धिकरण कराया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण और हवन यज्...