ढाका, नवम्बर 1 -- बांग्लादेश के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने दो प्रमुख राष्ट्रीय समाचार पत्रों में नोटिस जारी कर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और अन्य 260 लोगों को देशद्रोह के एक मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया। यह कदम 'जॉय बांग्ला ब्रिगेड' नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। दरअसल मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने इस प्लेटफॉर्म पर सरकार को अस्थिर करने और हिंसा भड़काने की साजिश का इल्जाम लगाया गया है। सीआईडी ​​के विशेष अधीक्षक (मीडिया) जसीम उद्दीन खान द्वारा साइन किए गए इस नोटिस को अंग्रेजी और बंगाली में प्रकाशित किया गया है। इसमें कहा गया है कि इसे ढाका मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश पर प्रकाशित किया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यूनुस सरकार ने भारत के भगोड़े जाकिर नाइक को बचाने के लिए ये कदम उठाया है जो कुछ ही दिनों म...