छपरा, मई 26 -- छपरा हमारे संवाददाता। टाउन थाना क्षेत्र के करीम चक मोहल्ले के रहने वाले जाकिर कुरैशी हत्याकांड के मुख्य आरोपी छोटा तेलपा मोहल्ले के निवासी अमन राय ने सोमवार को पुलिस दबिश के कारण कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। टाउन थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया था। उसके बाद से अभियुक्तों के ठिकानों पर छापामारी भी चल रही थी। अब तक पांच अभियुक्त जेल जा चुके हैं। स्पीडी ट्रायल के माध्यम से इस कांड में शामिल अभियुक्तों को सजा दिलाने की पुलिस पहल कर रही है। छापामारी दल का नेतृत्व एडिशनल एसपी राज किशोर सिंह खुद कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...