सैफनी (रामपुर), सितम्बर 6 -- यूपी के रामपुर में एक विवाहिता, पति और उसके प्रेमी के बीच अजीबोगरीब प्रेम त्रिकोण सामने आया। पत्नी अपने पति के घर छोड़कर प्रेमी के पास जाना चाहती थी, पति ने इसे अनुमति भी दे दी, लेकिन प्रेमी ने ठुकरा दिया। इसके बाद महिला ने प्रेमी पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी। मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। सैफनी थाना क्षेत्र की विवाहिता की शादी करीब पांच साल पहले इसी क्षेत्र के युवक से हुई थी। शादी के बाद महिला का संबंध एक अन्य युवक से प्रेम प्रसंग में बदल गया। कुछ समय बाद महिला डेढ़ माह की गर्भवती हो गई। 28 अगस्त को महिला ने अपने पति को सब कुछ बताया और अपने प्रेमी के पास जाने की इच्छा जताई। पति और ससुराल वालों ने महिला को प्रेमी के पास जाने की अनुमति दे दी। लेकिन प्रेमी ने महिला को अ...